महापरीक्षा अभियान 30 सितम्बर को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210929-WA0042.jpg)
महापरीक्षा अभियान 30 सितम्बर को
शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा में जिला कबीरधाम के चिन्हांकित समस्त असाक्षर शामिल हों एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से न चुकें : कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा
कवर्धा, 29 सितंबर 2021। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन हेतु 30 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जायेगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जायेगा। इस महाअभियान परीक्षा में केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे, जिनका नाम cgschool.in पोर्टल में अपलोड हो तथा जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका (आंॅखर झांपी) का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को महापरीक्षा अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें हैं।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिलेवासियों से अपील करते हुए बताया कि जीवन के साक्षरता का मूल मंत्र शिक्षा ही हैं। शिक्षा से ही विकास के नये आयाम गढ़े जा सकते हैं। विकास की इमारत साक्षरता की नींव पर ही आधारित है। साक्षरता प्राप्त कर न केवल हम सामाजिक, आर्थिक विकास कर सकेंगें, वरन् आने वाली पीढ़ियों को भी सशक्त बना सकेंगें। शिक्षा प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर बाल्यावस्था ही हैं, किन्तु परिस्थितियों मानव के वश में नहीं होती। बाल्यावस्था में किन्हीं अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण शिक्षा से वंचित हो गये हो तब भी साक्षरता प्राप्त करने का अवसर अब आपकों प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि आज हम वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। इस विपरीत परिस्थितियों में भी आपने मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं में अपनी उपस्थिति देकर साक्षरता की महत्ता प्रतिपादित की इसके लिए सभी को बधाई भी दी। अपने विकास के लिए तत्पर होकर जिस सजगता का परिचय आपने दिया यह अनवरत चलती रहनी चाहिए। इसी कड़ी में 30 सितंबर 2021 गुरूवार को जिले में आयोजित होने वाली शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम हैं। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने अपील करेत हुए कहा कि इस शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा में जिला कबीरधाम के चिन्हांकित समस्त असाक्षर शामिल हों एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से न चुकें साथ ही सभी शिक्षित लोगों से अपील हैं, कि इन असाक्षरों को परीक्षा में शामिल होने में अपनी सहभागिता अवश्य देवें।