छत्तीसगढ़

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का हो रहा है सर्वेक्षण

समाचार//

*अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का हो रहा है सर्वेक्षण*

*जिले के नागरिक मोबाइल ऐप अथवा सुपरवाइजर के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है*

कवर्धा, 29 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सर्वेक्षण कर क्वांटि फायबल डाटा एकत्रित करने का कार्य कबीरधाम जिले में चल रहा है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देश अनुसार डाटा कलेक्शन का कार्य शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सुपरवाइजर की नियुक्ति कर वेब पोर्टल का निर्माण राज्य शासन द्वारा किया गया है । सीजीक्यूडीसी मोबाइल एप्स के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है ।मोबाइल फोन में इस कार्य के लिए दो प्रकार के ऐप को उपयोग में लाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी सीजीक्यूडीसी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके उसमें अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकते हैं जो राशन कार्ड , आधार कार्ड जैसे मूलभूत दस्तावेजों के आधार पर लॉगिन होगा । पिछड़ी जाति सत्यापन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र एवं सामान्य वर्ग के लिए आय सत्यापन हेतु आय प्रमाण पत्र का प्रारूप संबंधित सुपरवाइजर के पास निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध होगा जिसे आवेदक ऑनलाइन आवेदन अथवा एप्प में विवरण दर्ज किया जाएगा जिसका सत्यापन सुपरवाइजर द्वारा किया जाएगा।

आर्थिक एवं ओबीसी सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक राज्य के नागरिकों का अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है जिसके आधार पर इनका डाटा तैयार होगा। ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन नही कर सकते है वो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतो के मुख्यालय में सुपरवाइजर की उपस्थित में निर्धारित प्रारूप पर जानकारी एंट्री का कार्य मोबाइल ऐप में करेंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है ।ज़िले के नागरिक अपने मोबाइल से भी सीधे एंट्री कर सर्वेक्षण में अपनी जानकारी देना चाहते हैं वह एंड्राइड प्ले स्टोर से सीजीक्यूडीसी ऐप को डाउनलोड कर या फिर cgqdc.in वेब पोर्टल में अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। जिले के सभी अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आग्रह किया जाता है कि वह अपनी जानकारी ऊपर दिए गए वेब पोर्टल में अवश्य दर्ज कराएं या फिर अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय या नगर पालिका में सुपरवाइजर के समक्ष आवश्यक दस्तावेजों के साथ जानकारी दर्ज करा सकते हैं। जिले का संपूर्ण डाटा तैयार किया जा रहा है जो निर्धारित अवधि 12 अक्टूबर तक सर्वेक्षण कर डाटा एकत्रीकरण किया जाएगा इसके बाद राज्य शासन को जानकारी भेजा जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सत्यापन हेतु नागरिक अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। आय प्रमाण पत्र के लिए ऐप में एवं सुपरवाइजर के पास उपलब्ध फार्म में मांगी गई जानकारी भर कर देना है जिसमें पूरे परिवार की सालाना आय कितना है, कृषि योग्य भूमि, शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की जानकारी दिया जाना है

Related Articles

Back to top button