केशकाल: बेसलाइन आकलन हेतु अधिकारी कर रहे निरीक्षण
कोण्डागांव/ केशकाल। शिक्षा गुणवत्ता व बेसलाइन आकलन की जांच हेतु विकास खंड केशकाल के बीईओ चेतन लाल मण्डावी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने विकास खंड के चिन्हाकित शालाओं में बुधवार 29 सितम्बर को पहुंचकर प्रार्थना में शामिल हुए। तत्पश्चात राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में बेसलाइन आकलन, शालेय दस्तावेज व गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये। विकास खंड शिक्षा अधिकारी चेतन लाल मण्डावी के द्वारा माध्यमिक शाला सालेभाट, प्रा.शा. माहुरबेड़ा, खंड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय खाले मुरवेंड, माखन कोमरा बीपीओ के द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शाला निराछिंदली, बलराम नाग बीआरपी के द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शाला एटेकोन्हाड़ी, कौशल नेताम बीआरपी के द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शाला डिहीपारा और विकास खंड केशकाल के सभी 39 संकुल समन्वयक के द्वारा अपने संकुल क्षेत्र के शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
बेसलाइन आकलन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते 30 सितम्बर और 01 अक्टूबर को संपन्न होने वाली बेसलाइन आकलन मूल्यांकन संबंधी बैठक व्यवस्था का जायजा लिया गया और शाला संबंधी गतिविधियों को समय पर पूर्ण कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कहा गया।