पदोन्नत लिपिक जितेन्द्र यादव का शाला परिवार ने किया सम्मान
जांजगीर – सहायक वर्ग दो के पद पर पदोन्नत लिपिक जितेन्द्र यादव को शा उ मा शाला तागा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर पदोन्नत संस्था के लिए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामना व्यक्त किया गया इस संबंध मे शाला के प्राचार्य डी के सोनी ने जितेन्द्र यादव के कर्मठता व ड्युटी के प्रति गंभीरता के लिए बधाई देते हुए कोरोना काल मे उनके किए गए कार्यो को याद किया शाला परिवार की वरिष्ठ व्याख्याता आर पाण्डेय मैम ने जितेन्द्र यादव को प्रभावी व्यक्तित्व बताते हुए सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहने की बात कही संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने शालेय कार्यो मे लगातार सक्रिय रहने के लिए बधाई दी रामनाथ खरे ,त्रिलोचन देवांगन ,एल पी पाण्डेय ,रामकुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन बसंत मरकाम के व्दारा किया गया इस अवसर पर प्रिती पाण्डेय ,द्रौपदी मानिकपुरी ,अँजली चंदेल,शांति साहू ,एल पी पाण्डे ,नंन्द लाल साहू ,रविशँकर कौशिक उपस्थित रहे