केंद्र के सौतेले व्यवहार से परेशान कांग्रेसीयों किया धरना प्रदर्शन
कोंडागांव । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से भेदभाव ओर सौतले व्यवहार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा जय स्तम्भ चौक कोंडागांव में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पे उपस्थित वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनके द्वारा मिट्टी तेल के कोटे में 38% की कटौती, दाल भात केंद्रों छात्रावासों के चावल के कोटे में कटौती, पेट्रोल डीजल के दामो में सेस लगाकर की गई वृद्धि, धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7% की वृद्धि को लेकर जमकर कोसा ।
उपस्थिति वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस प्रकार का भेदभाव मोदी सरकार को शोभा नही देता है । छत्तीसगढ़ की जनता ने यदि विधानसभा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया है, तो वही लोकसभा में भी भाजपा के 9 सांसद चुनकर केंद्र में भेजा है, लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा छत्तीसगढ़ से किया जा रहा भेदभाव समझ के बाहर है । वो किस बात का बदला किस बात की खीज छत्तीसगढ़ की जनता के साथ निकाल रहे है ।
छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया जा रहा भेदभाव सर्वथा अनुचित है और यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय मे कांग्रेस को छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी केंद्र की मोदी सरकार की होगी । धरना प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोंडागांव को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमे उपरोक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए छत्तीसगढ़ के साथ किये जा रहे भेदभाव पे रोक लग सके।
इस धरना प्रदर्शन में जिला प्रभारी उमाशंकर शुक्ल, जिलाध्यक्ष रवि घोष, प्रदेश संयुक्त महामंत्री शांतिलाल सुराना, प्रदेश सचिव सगीर कुरैशी, गुरदीप सिंग पंढेर, ब्लाक अध्यक्षगण यूसुफ रजबी, बुधराम नेताम, बिरस साहू, दिनेश जायसवाल, गिरधारी सिन्हा, हीरा नेताम, तब्बसुम बानो,अनु जन जाती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डुमेंद्र कश्यप, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश पांडे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शम्भू मरकाम, अल्पसंख्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इमरान वीरानी, सेवादल संयोजक बसन्त शमूएल, नगरपंचायत फरसगांव अध्यक्ष राज मरकाम, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, कपिल नाग, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग सहित जिला, ब्लाक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कोंडागांव नगरपालिका परिषद, फरसगांव नगरपंचायत के पार्षदगण व पूरे जिले के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।