छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिक्षक की विशेष रूचि और कड़ी मेहनत के कारण ग्राम चीचा से 34 बच्चों का चयन

राकेश जसपाल की रिपोर्ट//

नंदिनी अहिवारा:-ग्राम चीचा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021-22 के लिए शासकीय  प्राथमिक शाला चीचा विकास खंड धमधा जिला दुर्ग छत्तीसगढ से हर साल  की तरह शाला  से इस सत्र 13 बच्चो का चयन हुआ है। उसके पहले सत्र 2019-20 में आठ बच्चो ,सत्र 2018-19 में 8 बच्चो का,2017-18 में 3 बच्चो का  चयन हुआ है। शाला में पदस्थ शिक्षक  व संस्था प्रभारी तथा सन् 2016 मे मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित शिक्षादूत  यशवंत कुमार पटेल के लगन व  अथक प्रयास से अब तक चीचा गांव से 34 बच्चो का चयन हुआ हैं।

इसके लिए शिक्षक सुबह और शाम अतिरिक्त समय देकर व अवकाश के दिनों में भी निःशुल्क क्लास का संचालन करते है।जिसमे अधिकांश बच्चे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले तथा गरीब परिवार से है।पिछले वर्ष कोरोना बीमारी के कारण घर से निकलना मुश्किल था । लॉकडॉन में भी शिक्षक द्वारा ऑनलाइन नवोदय कक्षा  व ऑफलाइन कक्षा का गांव के सामुदायिक भवन, पालकों के घरों में समयानूचित समय देकर संचालन किया गया जिसका बेहतर परिणाम है की जिले में सर्वाधिक एक ही स्कूल व गांव से  अत्याधिक संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश  परीक्षा  में  चयनित हुए हैं। शिक्षक द्वारा स्वयं के खर्च पर गरीब बच्चों को पुस्तक,  कॉपी तथा पेन की व्यवस्था भी कराई । शाला से चयनित बच्चे  गांव के लिए  विशेष उपलब्धि है।

शिक्षक की विशेष रुचि और बच्चों से  सकारात्मक लगाव के कारण बच्चो को भयमुक्त वातावरण में पढ़ने का माहौल बनाया तथा शाला से सर्वाधिक बच्चों का चयन करवाया। शाला में स्मार्ट टेलीविजन के उपयोग से बच्चो में रुचि बढ़ी तथा समय  अनुसार डिजिटल तकनीक का उपयोग कराते हुवे गूगल फार्म से नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से परीक्षा आयोजित की जाती थी ।

शासकीय प्राथमिक शाला से चयनित बच्चे रितु पिता लिलांबर वर्मा,नीतू पिता दुधेराम वर्मा,भूमिका पिता बसंत निर्मालकर, मानसी पिता शैलेंद्र साहू,प्रिया खेमन्त डौंडे,मोनिका पिता शिवकुमार साहू,तन्मय पिता भूषण वर्मा ,यमन पिता हेमनलाल वर्मा,यमन कुमार पिता संतोष कुमार,यश पिता अरुण वर्मा,मनीष पिता नेतराम ,दिग्विजय पिता महेश वर्मा , थानूराम पिता कमलेश साहू कुल 13 बच्चो का चयन हुआ है।जिससे बच्चो ,पालकों व संस्था प्रमुख  यशवंत कुमार पटेल,शिक्षक  भागवत साहू,केवलराम साहू,  पुनीत शान,निर्मला जंघेल, रमेश केराम  गांव के सरपंच  मती कमला बाई डौंडे,उपसरपंच उर्मिला बाई वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर विनेश्वर साहू, एसएमसी अध्यक्ष  खेमंत डौंडे,उपाध्यक्ष लाकेश्वरी वर्मा,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ,उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू जी ने  शाला व गांव के बच्चों के चयन के लिए खुशी जताई है। संकुल समन्वयक दुष्यंत कुंभकार, प्राचार्य जी पी देशलहरे ,पूर्व माध्यमिक व हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों व प्राथमिक संस्था चीचा इन बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button