ग्राम जैतपुरी में 24 घंटे का अखंड श्री राम नाम कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया

ग्राम जैतपुरी में 24 घंटे का अखंड श्री राम नाम कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया
श्री राम नाम कीर्तन समारोह में लगभग आसपास के 25 कीर्तन मंडलियों ने लिया भाग
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम जैतपुरी में 24 घंटे का अखंड श्री राम नाम संकीर्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास आय हुए सभी कीर्तन मंडलियों को सम्मान राशि व श्रीफल के साथ सम्मानित किए गए। ग्राम जैतपुरी कीर्तन समारोह में लगभग आसपास के 25 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया जिसमें ग्राम जैतपुरी कीर्तन समारोह में शामिल जैतपुरी,खेड़ा , हीरापुरसंबलपुर,,सोनपुरी , टिंगली जेवरा, जेवरा एस, गोढ़ी कला, नवागांव भरदा , नवागांव ढनढनी, मुरता (उतम पारा) पेंडरी,नगधा, बिनैका, कातलबोर्ड, कवलपुर, लालपुर मारो, दलपुरवा, पीड़ा,अमोर, मेड़की, किरना,खपरी, ने भाग लिया जिसके बाद शाम को जुलूस निकाला गया जो बैगा पारा महामाया होते हुए सड़क पारा,यादव पारा गोटिया पारा होते हुए फिर वापस बैगा पारा में सकीर्तन समारोह का समापन किया गया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395