Uncategorized

*अंधियार खोली में जुगनी दिया के तरी अंधियार ऐसे है अनिला जी कांग्रेस सरकार – पंकज जैन* *शिक्षा स्वास्थ भाड़ में जाए,कांग्रेसी मिलकर शराब बिकवाए – कामता प्रसाद* *खैरकट्टा स्कूल की हालत जरजर,शिक्षको की अव्यवस्था से विधार्थी परेशान*

बालोद :- डौंडी लोहारा विधानसभा अंतर्गत वनांचल ग्राम खैरकट्टा में आम आदमी पार्टी ने अव्यवस्था एवम विधार्थियों की समस्याओं को देखने पहुंचे।

खैरकट्टा के प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय में कुल 129 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है,जिसमे कक्षा पहली से आठवीं तक के विधार्थी है।

पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की हालत बहुत ही जरजर हो चुकी है,एवम विद्यालय में केवल 3 शिक्षक है जिससे पढ़ाई सही रूप में नही हो पा रही है,इस समस्या के समाधान हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है,एवम त्वरित कार्य करने अनुग्रह किया गया है।

 

आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए केवल एक शिक्षक एवं छठवीं से आठवीं तक के लिए केवल 2 शिक्षक इस प्रकार से पहली से आठवीं तक के लिए केवल 3 शिक्षक नियुक्त हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत विलंब हो रहा है बच्चों के पढ़ाई से रिलेटेड शिक्षा से रिलेटेड कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है सरकार को कोई भी अंदाजा नहीं है कि उनके ही छत्तीसगढ़ के शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है आम आदमी पार्टी के युवा नेता पंकज जैन ने कहा कि इस संबंध में हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया हुआ है इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है अगर यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण नहीं होता है तो हम आंदोलन करने बाध्य होंगे।

 

कामता प्रसाद भंडारी आम आदमी पार्टी जिला सचिव कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यह कहना चाहता हूं की क्या सिर्फ उसने चुनाव जीतने के लिए ही वादा किया था उस वादा को भी अमल करें आज बहुत सारे स्कूलों में शिक्षकों की कमी नजर देखने को मिल रहा है और कई स्कूल भवन जर्जर हो चुकी है तो कामता जी ने कहा की हमारे राज्य सरकार से निवेदन करता हूं की शिक्षा विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ पूरे ब्लॉक में सर्चिंग करें और शिक्षा व्यवस्था को जल्दी से जल्दी ठीक करें नहीं तो आम आदमी पार्टी इस समस्या को लेकर सभी ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेगी ब्लॉक स्तर पर जिला स्तर पर तथा समस्या पूर्ण नहीं होती है तो प्रदेश स्तर तक भी आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button