छत्तीसगढ़

जल्द चुनी जायेगी बस्तर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी The executive committee of Bastar District Journalists Association will be elected soon

जल्द चुनी जायेगी बस्तर जिला पत्रकार संघ की कार्यकारिणी
जगदलपुर। बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा आज नयापारा जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन में दोपहर 12:00 बजे से सभा आयोजित की गई थी। सभा का मुख्य उद्देश्य बस्तर जिला पत्रकार संघ के लंबित चुनाव को सुचारू ढंग से करवाना है। इस दौरान सभा में उपस्थित समस्त पत्रकार साथियों द्वारा सर्वसम्मति से यथाशीघ्र बस्तर जिला पत्रकार संघ के नए कार्यकारिणी एवं प्रबंध मंडल के गठन का निर्णय लिया गया। चुनाव कराने हेतु उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए निर्वाचन अधिकारी के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा जी को नियुक्त कर चुनाव संबंधी सहयोग हेतु एक समिति के गठन करने का निर्णय लिया गया।
बस्तर जिला पत्रकार संघ के विशेष सभा में सभी पत्रकार साथियों की सहमति के साथ समिति में राजेश दास, सुब्बा राव, संजयजैन, रजत बाजपेई, समीर सेन, प्रशांत गजभिए एवं पी.श्रीनिवास नायडू को शामिल किया गया है। यह समिति निर्वाचन अधिकारी से मिलकर संघ की सदस्यता अभियान से लेकर चुनाव की तिथि निर्धारित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Back to top button