बालिका आश्रम और छात्रावासों का होगा औचक निरीक्षण
बालिका आश्रम और छात्रावासों का होगा औचक निरीक्षण
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 28 सितम्बर 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने एक पत्र जारी कर जिला स्तर के अधिकारियों को जिले मे आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। जारी आदेश मे उन्होने कहा कि बालिका आश्रम और छात्रावासों का औंचक निरीक्षण किया जाएगा। बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के औंचक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामांकित किया गया है। इसी तरह उन्होने बेमेतरा, साजा एवं नवागढ़ मे संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संबंध में भी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा बेमेतरा जिले मे 20 छात्रावास एवं एक कन्या आश्रम संचालित किया जा रहा है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र मे संचालित सभी छात्रावास आश्रम का नियमित रुप से दौरा करें।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan