छत्तीसगढ़

वाहन चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार शौक पूरा करने के लिए किए थे चोरी Three accused who sold the vehicle by stealing were arrested to fulfill the hobbies

वाहन चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार शौक पूरा करने के लिए किए थे चोरी

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा,, वाहन चोरी कर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,,, शौक पूरा करने के लिए किए थे चोरी,,,, अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,एसडीओपी बेमेतरा द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने निर्देश दिए गए हैं ,,जिस पर,,मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश तुरकाने वार्ड क्रमांक 4 का रहने वाला 4 दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया मेरी वाहन प्लैटिना मूल्य 45000 रुपए को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना बेमेतरा में अपराध धारा 379, भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया,थाना प्रभारी पी पी अवधिया के निर्देशन पर तत्काल आरोपी को पतासाजी करने निर्देश दिए गए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी सूरज यादव पिता राजेश यादव वार्ड क्रमांक 7 बिजली ऑफिस के पीछे, रवि कुमार साहू पिता दीपक साहू वार्ड 16 नयापारा बेमेतरा, टिकेश लहरें पिता मोहित लहरे वार्ड क्रमांक 7 बेमेतरा ,जो तीनों एक जगह इकट्ठा हो कर चोरी की वाहन को बेचने की बात कर रहे हैं ,जिस पर तीनों को बुलाकर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सूरज यादव ने रात्रि में वाहन को चोरी कर डुप्लीकेट चाबी ,नंबर प्लेट बदलना स्वीकार किया, व चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक खोजना बताया, जिस पर विधिवत कार्रवाई करते हुए उपस्थित गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से वाहन जप्त कर ,अपराध धारा- 379 ,411, 34, भादवि के तहत आरोपियों को न्यालय पेश बाद जेल दाखिल किया गया,, इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा ,आरक्षक संदीप साहू, राजकुमार भास्कर, राजेश भास्कर पुलिस पेट्रोलिंग की टीम का विशेष योगदान रहा,,

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button