छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जैन पाŸव महिला मंडल नेहरु नगर द्वारा मनाया गया क्षमापना दिवस

भिलाई । जैन पाष्र्व महिला मंडल नेहरु नगर भिलाई जिला-दुर्ग द्वारा पर्युषण पर्व के पश्चात् किये जाने वाले क्षमापना दिवस को नेहरु नगर भिलाई में मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ मंगलाचरण (नवकार मंत्र) एवं एकता गान के साथ किया गया इसके पश्चात् भव्य समाजिक सामुहिक क्षमा याचना आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा चार्तुमास से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं महिलाओं द्वारा धार्मिक प्रसंग पर नाट्य नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही जैन धर्म से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धार्मिक तपस्या करने वाले तपस्वीगणों का बहुमान जैन मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरुप रविकांता जैन उपस्थित रही उनके द्वारा क्षमायाचना कर सदस्यों के अच्छे भविष्य एवं धर्म के प्रति जागरुकता बनायें रखने हेतु उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम में जैन पाŸव महिला मंडल अध्यक्ष पूनम पारख सहित सुषमा कोटेचा, संध्या संचेती, जुली पारख, प्रीति कोठारी, धर्मनिष्ठा सुराना, सपना मुणोत, दमयंती नाहटा आदि कमेटी सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम बहुत ही अच्छे व सुचारु सुनियोजित तरीके से संचालित किया गया। क्षमायाचना के इस धार्मिक आयोजन में नेहरु नगर भिलाई, तालपुरी, मालवीय नगर, दुर्ग, स्मृति नगर भिलाई से जैन समाज के अनेक सदस्य सपरिवार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं क्षमा याचना कार्यक्रम को मनाया।

Related Articles

Back to top button