छत्तीसगढ़
कृषि विज्ञान केन्द्र में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजनकृषि विज्ञान केन्द्र में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन Various programs under the Amrit Festival of Independence in Krishi Vigyan Kendraorganise
कृषि विज्ञान केन्द्र में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम
का आयोजन
नारायणपुर 28 सितम्बर 2021 – कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जलवायु-सहिष्णु कृषि तकनीकों एवं पद्धतियों का व्यापक अभियान के तहत किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संवाद और उनके द्वारा विशेश गुणों वाली 35 फसल प्रजातियों का विमोचन आईसीआर-राश्ट्रीय जैविक स्टेªस प्रबंधन संस्थान, रायपुर (छत्तीसगढ़) का उद्घाटन तथा स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाईव टैलीकॉस्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी किसानों को दिखाया गया। प्रसारण में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ षासन श्री भूपेश बघेल ने जलवायु परिर्वन का कारण प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में वृद्धि एवं इनके कृशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिन्ता व्यक्त किया एवं कृषि वैज्ञानिकों को कृशि में नवीन तकनीकी के विकास के लिए षुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ग्रामों जैसे करलखा पुसागांव कुरूशनार, छोटेडोगर केरलापाल बिजंली, बेलगांव, बाकुलवाही, बडे़जम्हरी, बागडोंगरी, देवगांव, कोचवाही से महिला एवं पुरूश किसान सहित कृशि विज्ञान केन्द्र से सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।