Uncategorized

*बालिका आश्रम और छात्रावासों का होगा औचक निरीक्षण*

बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने एक पत्र जारी कर जिला स्तर के अधिकारियों को जिले मे आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। जारी आदेश मे उन्होने कहा कि बालिका आश्रम और छात्रावासों का औंचक निरीक्षण किया जाएगा। बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के औंचक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामांकित किया गया है। इसी तरह उन्होने बेमेतरा, साजा एवं नवागढ़ मे संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संबंध में भी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा बेमेतरा जिले मे 20 छात्रावास एवं एक कन्या आश्रम संचालित किया जा रहा है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र मे संचालित सभी छात्रावास आश्रम का नियमित रुप से दौरा करें।

Related Articles

Back to top button