राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाइट आरंभ करवाने युवासेना ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव से जगदलपुर के बीच बसे ग्राम बनियागांव के मुख्य सड़क पर रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था हेतु युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में बनियागांव के युवाओं के साथ ज़िला कलेक्टर महोदय से मिलकर मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को आरंभ करने ज्ञापन दिया है। अवगत हो कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग में बसे होने के कारण बनियागांव के पास लगातार भारी वाहनों का आना जाना रहता है। इस कारण इस क्षेत्र में रात्रीकालीन दुर्घटनाये घटती रहती है।
युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागांव से जगदलपुर के बीच बसे ग्राम बनियागांव में मुख्य सड़क पर एनएच प्राधिकरण ने विद्युत खंबे तो लगा दिया हैं, परंतु टोल नाका होने के इंतजार में इन्हें जलाया नही जाता।
अतः सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके इस कारण युवासेना के कार्यकर्ताओं ने युवासेना प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय के नेतृव में जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण करके स्ट्रीट लाइट आरंभ करवाने का अनुग्रह ज़िला कलेक्टर से किया है। ज्ञापन देने वालों में अंकित मिश्रा युवासेना कोंडागांव विधानसभा अध्यक्ष, नीलेश साहू, नन्दलाल दीवान, बालेश्वर पोयम, राहुल नेताम, लोकेश्वर पटेल, रिंकू मंडावी समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहे ।