छत्तीसगढ़

नान घोटाले मामले की हाईकोर्ट में अब लगातार होगी सुनवाई

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले को लेकर हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला दिया है। अब इस हाईप्रोफाइल मामले की कोर्ट में लगातार सुनवाई होगी। इसके लिए कोर्ट ने 26 अगस्त से तारीख तय कर दी है। सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में डे-टू-डे आधार पर 2 सितंबर तक चलेगी। इसमें हर पक्षकार के बहस के लिए समय निर्धारित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सीजे के डिवीजन बैंच में इस मामले की सुनवाई होगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि मामले से संबंधित याचिकाकर्ता जो भी दस्तावेज जमा करना चाहे 14 अगस्त तक कर दें। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर सामाजिक संगठन हमर संगवारी, अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र पाण्डे और अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी।छत्तीसगढ़ में राइस मिलरों से लाखों क्विंटल घटिया चावल लिया गया और इसके बदले करोड़ों रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। इसी तरह नागरिक आपूर्ति निगम के ट्रांसपोर्टेशन में भी भारी घोटाला किया गया। इस मामले में 27 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इनमें से 16 के खिलाफ 15 जून 2015 को अभियोग पत्र पेश किया गया, जबकि मामले में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टूटेजा पर कार्रवाई की अनुमति के लिए पत्र लिखा गया था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button