*निर्माण के चंद महीनों के बाद उखड़ने लगीं भैसामुड़ा-साजा का मार्ग, राहगीर परेशान* *(प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की खुलने लगी पोल, भ्रष्टाचार ने बिगाड़ी सड़क की सूरत)*
बेमेतरा:-* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ज़िलाक्षेत्र में दर्जनों सड़को का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही अनेकों सड़को का कार्य पूरा छप चुका है। लेकिन इसी बीच ग्रामीणों में सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। जिसमे भ्रष्टाचार से निर्मित सड़क की दुर्दशा बिगड़ने के कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों के साथ आवागमन के मशक्कत करना पड़ रहा है। फलस्वरूप जिम्मेदार लोगो की मनमानी, लापरवाही एवं अनियमितता के चलते शासकीय योजना बंटाधार साबित हों रहा है। जिसका ताज़ा नज़ारा इन दिनों ज़िला के ब्लॉक मुख्यालय एवं नगर पंचायत साजा से ग्राम पंचायत भैसामुड़ा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बन रही सड़क की दुर्गति को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है। जहां पर ठेकेदार एवं जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ने सांठगांठ कर लाखों रुपये की सड़क की पूरी व्यवस्था एवं स्वरूप ही बदल कर रख दी है।जिसमे सड़क को भष्ट्राचार कर लापरवाही, अनियमितता एवं मनमानीपूर्वक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो सड़क करीब सालभर से बन रहा है लेकिन कई जगहों पर अभी भी कार्य अधूरा ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है वही अनेको जगहों पर चंद महीने पूर्व बनाई गयी सड़को पर से दरारे के साथ डामर की परत उखड़ने लगी है। जिससे लगातार यातायात के दबाव में इन दिनों सड़क की दुर्गति होने दुर्दशा बिगड़ गयी है। वही आसपास के ग्रामीणों एवं ब्लॉक मुख्यालय आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी तकलीफ से गुजरकर सड़क मार्ग में जद्दोजहद करना पड़ रहा है।इसके बावजूद जिम्मेदार ठेकेदार व सम्बंधित विभागीय अफसरों को सरोकार नज़र नही आ रहा है,जिससे लोगों में शासन-प्रशासन की महत्वाकांक्षी ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के प्रति तरह तरह की नकारात्मकता नज़र आने लगी है।