*भिम्भौरी-कन्डरका क्षेत्र ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से यातायात एवं सड़क पर पड़ रहा दबाव, दुर्घटना की संभावना*
*बेमेतरा*:- ज़िला क्षेत्र लर बेरला विकासखण्ड अंतर्गत किसी भी क्षेत्र मे उचित सड़क के होने से ही भिम्भौरी-कन्डरका क्षेत्र में लगातार ओवरलोड वाहनों की खुली आवाजाही का मामला सामना रहा है। अवगत हो, कि यात्रियों का सफर सहूलियत के साथ पूर्ण हो सकता है, किन्तु वर्तमान मे मुरुम से भरे ओवरलोड ट्रकों आवागमन सुबह से देर रात तक लगातार चलता है। जिससे की बेरला ब्लॉक के ग्राम गोड़गिरी से प्रारम्भ होकर गाड़ामोर, खंघारपाट, बोहरडीह मंदिर चौक,कोहड़िया, गुधेली, बोरसी तथा बेमेतरा जिले के अंतिम ग्राम कंडरका तक कई गांवों से गुजरकर जाने वाली सड़कों पर तरह तरह की गड्ढे बन चुके है। जिसके परिणाम स्वरूप यात्रियों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के ग्रामीण सूत्रों की माने तो कई बार विभिन्न ग्रामीणों के द्वारा ट्रकों को रोकककर भी पूछने की कोशिश की गई की क़िस स्थान से ट्रक का अवागमन क़िस ओर को हो रहा है और यह ओवरलोड क्यों चल रहा है? किन्तु स्थायी तौर पर किसी ग्रामीण को किसी प्रकार का कोई विशेष जवाब नही मिला है। कई दफा ट्रक से हादसे होते हुए भी तस्वीरें सामने आयी है। किन्तु भी फिर भी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर लगातार मुरुम से भरे ओवरलोड ट्रक पर कोई प्रशासनिक लगाम नही लग रहा है।