इस जिले की महिला कलेक्टर पर लगा कमीशन मांगने का गंभीर आरोप, भूपेश सरकार ने बैठाई जांच कमेटी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बेमेतरा- नवनियुक्त बेमेतरा कलेक्टर(Bemetara collector) आइएएस शिखा राजूपत तिवारी (IAS shikha rajput tiwari )के खिलाफ राज्य सरकार (Chhattisgarh government) ने जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर (IAS) शिखा राजपूत तिवारी पर आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा और संजीवनी सहायता कोष के क्लेम में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारीक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव भुवनेश यादव को जांच का जिम्मा दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दस दिनों को भीतर मांगा गया है।
पांच से दस फीसदी मांगती थी कमीशन
बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के खिलाफ प्रदेश के कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा और संजीवनी सहायता कोष योजना में गड़बड़ी और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आईएएस (IAS) शिखा राजपूत तिवारी जब स्वास्थ्य विभाग (Health department) में सेवारत थीं, तब वे जानबूझकर भुगतान रोक दिया करती थीं और बदले में 5 से 10 फीसदी तक कमीशन की मांग करती थी। जिसके खिलाफ डॉक्टरों ने मोर्चा खोलकर शिकायत दर्ज कराई है।
डॉक्टरों (Doctor) ने की थी आईएएस (IAS) के खिलाफ लिखित शिकायत
पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक को आईएएस शिखा राजपूत तिवारी के खिलाफ बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायपुर के कुछ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत देकर जानकारी दी गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सचिव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आईएएस शिखा राजपूत तिवारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा विशेष सचिव हेल्थ भुवनेश यादव को दिया गया है। भुवनेश यादव को दस दिनों के भीतर इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117