*परपोड़ी में सम्भाग स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन, बेमेतरा ज़िले की टीम को मिला प्रथम स्थान*
*बेमेतरा:-* जिलान्तर्गत साजा विकासखण्ड के नगर पंचायत परपोड़ी के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विगत 15 सितम्बर एवं 16 सितंबर को संयुक्त शिक्षा सञ्चालक दुर्ग सम्भाग द्वारा आदेशित सम्भाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का आयोजन हुआ। जिसमें बालक एवं बालिकाओं के तीन वर्गों के लिए विद्यार्थियों के 14, 17 एवं 19 वर्ष के विद्यार्थियों का मैच हुआ। जिसमें तीनो वर्गों में बेमेतरा ज़िले की टीम विजयी होकर प्रथम स्थान प्राप्त की। वही प्रतियोगिता में राजनांदगांव ज़िला एवं बालोद ज़िला की टीम क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता कार्यक्रम ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में एवं शिक्षक प्रदीप भुवाल के द्वारा संपादित किया गया। वही इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा सहकारी समिति परपोड़ी के अध्यक्ष विजय दुबे एवं कार्यक्रम अध्यक्षता शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य- जीपी तिवारी जी रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में केशव साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत परपोड़ी एवं नरेश साहू शामिल रहे। उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग सम्भाग के बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा व दुर्ग ज़िले के 310 प्रतिभागी एवं 30 कोच मैनेजर सम्मिलित हुए। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैलेंद्र पटेल(दुर्ग), आदर्श गुप्ता(राजनांदगांव), राजेन्द्र हलवाई(बालोद), नोकेश्वर वर्मा(बेमेतरा) एवं पूजा पुरोहित, विष्णु धीवर, ओपी चन्द्राकर व थ्रो बॉल सीनियर के द्वारा सम्पन्न हुआ। वही कार्यक्रम में अंतिम में परपोड़ी के शिक्षक विपुल प्रकाश महोबिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।