ग्राम पंचायत भटभेरा में विभिन्न कार्यक्रम का लोकार्पण और भूमिपूजन किया सांसद ने किया In the Gram Panchayat Bhatbhera, the MP inaugurated various programs and did Bhoomi Pujan
ग्राम पंचायत भटभेरा में विभिन्न कार्यक्रम का लोकार्पण और भूमिपूजन किया सांसद ने किया
आज ग्राम पंचायत भटभेरा में लोकसभा सांसद रायपुर श्री सुनील सोनी के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक शौचालय और शेरीगेशन यार्ड का लोकार्पण तथा 10 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। पूरे ग्राम का सांसद ने भ्रमण किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री सुनील सोनी ने कहा की इस ग्राम में हुए विकास कार्य के लिए मैं सरपंच बेदिनबाई साहू और ग्राम वासियों को बधाई देता हूं, मोदी सरकार असंगठित श्रमिको के लिए श्रम कार्ड, हेल्थ कार्ड सहित सैकड़ों योजना चला रही है इसका लाभ लीजिए, उन्होंने राज्य शासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की केंद्र लाखो की संख्या में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया था किंतु राज्य शासन ने लेने से इंकार कर दिया, शराब बंदी, रोजगार, धान का बोनस आदि चुनावी घोसणा पूरीमे करने में नाकाम रही, राज्य के विकाश की जगह पूरी राज्य सरकार कुर्सी दौड़ खेलने में व्यस्त है।
अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने कहा की महिला सरपंच होते हुए भी जो ग्राम में विकाश हुआ है वह काबिले तारीफ है, उन्होंने बताया की विकट कोरोना काल में भी मनरेगा में रोजगार देने में हमारा जिला बलोदाबाजार पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे वर्ष भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
लक्ष्मी वर्मा डायरेक्टर एफ एस एन एल भारत सरकार ने विशिष्ट अथिति के आसंदी से कहा की ग्राम भटभेरा विकाश की नई कहानी गढ़ रहा है इसके लिए सरपंच और ग्रामवासियों को बधाई, साथ ही उन्होंने मांग किया की तत्काली जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कुम्हारी जलासाय के लिए बजट दिया था जो टेंडर प्रक्रिया में था, लेकिन सरकार बदलते ही इसे रोक दिया गया है इसे तत्काल चालू कराया जाए ।
आभार प्रदर्शन करते हुए सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा ग्राम के विकास को बाधित करने के लिए तरह-तरह के पप्रपंच रचे जा रहे हैं, उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को आश्वस्त किया की आप सरपंच पर भरोसा रखें कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिससे ग्राम का नाम बदनाम हो ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अदिति बाघमार, रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा, जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, किशोर सिंह ठाकुर, साहू संघ के अध्यक्ष श्री धनंजय साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, सरपंच सुहेला सविता वर्मा, कुथरोद सरपंच शिव कुमार जयसवाल, अमेरी सरपंच येनु बंदे, जनपद सीईओ पंकज देव,
नयापारा पूर्व सरपंच दौलत पाल युगल किशोर वर्मा करण वर्मा घनश्याम वर्मा दिनेश वर्मा
उपसरपंच जितेंद्र कुमार निषाद पंच उमेश खावे जगत राम साहू सुशील निर्मलकर अवध राम ममता राव मीना साहू शकुन धुव सती ध्रुव कमला राय दुलेर्श्वरी साहू कुंती नारंगे ग्रामीण जन महेश कुमार साहू केजुराम साहू गुलाब वर्मा प्रीतम साहू रितेश साहू हनुमंतराव चैनकुमार जयसवाल कुंज राम वर्मा एवं श्री राम युवा संघ उपस्थित रहे
हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे