छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूनिवर्सल रेल मिल में दैनिक उत्पादन में वृद्धि जारी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में उत्पादन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यह मिल विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल्स का उत्पादन करती है। यूआरएम ने अपने रेल्स के दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड में एक और छलांग लगाते हुए गुरूवार को प्राइम यूटीएस 90 रेल्स के सर्वश्रेष्ठ 1996 टन के उत्पादन के साथ एक और नया रिकॉर्ड दर्ज किया। मिल ने 16 जुलाई, 2019 को सर्वश्रेष्ठ 1935 टन यूटीएस 90 रेल्स का उत्पादन किया था। इसने 18 जुलाई, 2019 को यूआरएम ने एक और दैनिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अधिकतम 274 नग रेल्स का विजुअली इंस्पेक्शन किया है। जबकि पूर्व में 16 जुलाई, 2019 को यह 270 नग था। इसके अलावा 18 जुलाई को ही 276 एनडीटी (नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टेड) रेल्स की उच्चतम संख्या दर्ज की, जबकि पिछला रिकॉर्ड 16 जुलाई, 2019 को 270 एनडीटी थी। उल्लेखनीय है कि यूआरएम ने अपने पूर्व बनाए हुए कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए 18 जुलाई, 2019 को 130 मीटर रेल्स के 138 नग का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया, जबकि पूर्व में 28 मार्च, 2019 को सर्वश्रेष्ठ 130 नग रेल्स का उत्पादन किया था।

Related Articles

Back to top button