छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने आज नगरपालिका अधिकारी के साथ बैठक की Chhattisgarh Chamber of Commerce held a meeting with the Municipal Officer today.

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने आज नगरपालिका अधिकारी के साथ बैठक की | इस बैठक में नगरपालिका की दुकानों के किराये के साथ लिए जा रहे GST टैक्स को लेकर किरायदारों की शंका के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई |
चेम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में हजारों की संख्या में दुकान है जिसे पालिका ने किराये से दिया हुआ है और वर्तमान में पालिका द्वारा उक्त किराये के साथ GST टैक्स को जोडकर लेने को लेकर व्यापारियों के बीच दुविधा और शंका के साथ आपत्ति भी है , किराये में GST कौन पटाये पालिका या किरायेदार इसी शंका समाधान और विषय को समझने के लिए प्रारंभिक चर्चा के लिए चेम्बर ने दुकानदारों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा एवं पालिका अधिकृत चार्टेड एकाउंटेंट के साथ बैठक की |
चेम्बर की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, महावीर जैन एवं प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा जी ने विषयों को गंभीरता से समझते हुए व्यापारियों का पक्ष पालिका से सम्मुख रखा और कहा कि GST टैक्स को मूल किराया राशि से ही पालिका को पटाना चाहिए क्योंकि अधिकतर किरायेदार या तो GST के दायरे से बाहर है या कम्पोजीशन स्कीम में है जिससे उन्हें GST टैक्स का कोई इनपुट टेक्स क्रेडिट नहीं मिल पायेगा |
चेम्बर का मानना है कि कोरोना काल में जब लम्बे समय तक दुकाने बंद थी तब भी दुकानों का किराया, बिजली का औसत बिल, बैंक ब्याज सहित सभी खर्च लगातार जुड़ते ही रहे है किसी भी प्रकार से व्यापारियों को राहत नही मिली है इसके ऊपर अब GST टैक्स लेना दोहरी मार जैसी है , इस विषय को लेकर चेम्बर सभी उपायों पर चर्चा कर रही है ,इस विषय को और बेहतर तरीके से समझने की आवश्यकता है समाधान के लिए और भी बैठकें संभव है, न्यायसंगत और विधिसंगत रास्ता निकाला जा सकता है |
पालिका की ओर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने भी शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा हालाँकि यह बैठक विषयों को समझने के लिए बुलाई गई थी जिसमें दुकानदार और पालिका दोनों ने अपनी बात अच्छे तरीके से रखी | कुछ विषयों पर असमंजस की स्थिति है जिसे मार्क करके जानकर लोगो से चर्चा हेतु रखा गया |
आज की बैठक में चेम्बर की ओर से जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा, संरक्षक महावीर जैन, सोनू चांवला, गिरीश चंद्रवंशी, अशोक साहू, परमजीत बैरागी, मंजीत सलूजा, राजू अग्रवाल, के के श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, धर्मेन्द दिल्लीवार सहित सभी प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button