छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अध्यक्ष के दोनो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने से सिक्का उछाल किया गया निर्णय

भिलाई। प्रवास आंध्रा पाठशाला समिति केंप-1 पंजीयन क्र 1258, 24.01.69 की कार्यकारिणी का त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष और 13 कार्यसमिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 27 प्रत्याशियों ने भाग लिया. चुनाव अधिकारी वाय. राजेंद्र राव के साथ मतदान दल मे तेजेन्द्र साहू, रविकांत साहू, वीरेंद्र साहू, माया देवांगन, धनेंद्री नेताम व प्रतिज्ञा ठाकुर शामिल रहे. गणना शाम 5 के बाद रात 11 बजे तक चली. मतगणना अध्यक्ष पद के दोनों अभ्यर्थियों को बराबर मत मिले पुनर्गणना के बाद सिक्का उछाल कर किए फैसले में पापाराव निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महासचिव वी दिनेश, कोषाध्यक्ष के. चन्द्र शेखर और कार्यसमिति के 13 सदस्य के पापाराव, वी नवीन, जनकराम, नरेश,भास्कर राव, के नरेश, शंकरबाबू, येसैया, लोकनाथ, राजेश फिरंगी, बालराजु, प्रवीण कुमार और वी सुरेश निर्वाचित हुए.

Related Articles

Back to top button