आयुष्मान भारत पखवाड़े में विधायक ने किया कार्ड वितरण

-मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता आमजनों के लिए है संजीवनी-शहर विधायक
भिलाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य के लिए पंजीकृत शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा के लिए 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत आज कई हितग्राहियों को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शहर के सभी अस्पतालों एवं चॉइस सेंटरों में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले भर में अब तक 5 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है जिसमें सामान्य परिवारों को 50 हजार तक एवं बीपीएल एवं अंत्योदय व प्राथमिकता राशनकार्ड धारी परिवारों को 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक वोरा ने कहा कि राज्य की डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य से भी एक कदम आगे एवं गरीबों के लिए संजीवनी के समान है। कई गंभीर एवं दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए विशेष स्वास्थ्य सहायता के अंतर्गत 20 लाख रु तक कि स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान है इससे राज्य में अनेक पीडि़त परिवारों को पुनर्जीवन मिला है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवा कर कार्ड अपने पास रखें ताकि समय पर कैश लेस इलाज का लाभ प्राप्त कर सकें।



