छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समझाइश के बाद भी नही मानने वालों पर दुर्ग निगम ने शुरू की कार्यवाही

-इंदिरा मार्केट में बाहर बरामदे में सामान सजाकर रखने वालों से 83 सौ रूपये वसूले जुर्माना
-अब दुकान आबंटन दिनांक से मार्केट रेट ब्याज सहित जुर्माना लगाने पर हो रहा है विचार

दुर्ग। नगर पालिक निगम,निगमायुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट को व्यवस्थितकरण के तहत पांच दोनो से लगातर समझाइश हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, की दुकान के बाहर बरामदे पर सामान रखकर व्यवसाय नही करेंगे। उसके बाद भी समझाइश को नही समझने वाले दुकानदार बाहर बरामदे पर सामान सजाकर व्यवसाय कर रहें दुकानदारों को निगम टीम ने सोमवार को इलेक्ट्रिक एम्पोलियम-500 रुपए, शीतल ट्रेडर्स – 500 रुपए, श्रीजी इलेक्ट्रिकल से 500-रुपए,सत्यम बेकरी से 500 –  रुपए सादाणी प्रोविजन से 500 – रुपए,देवेंद्र मसाला भंडार से 500 – रुपए,अग्रवाल मिष्ठान भंडार – 500 – रुपए, क्वालिटी बर्तन दुकान – 500 लक्ष्मी नारायण स्टेशनरी – 500 रुपए,रवि देवांगन – 500 – रुपए,राधाकृष्ण दुकान – 500 रुपए के अलावा आशीष साहू – 500 रुपए एवन ट्रेडर्स एवं मुकेश ढीमर को 500 रुपए कुल 17 दुकानदारो के ऊपर दुकान के बाजार बरामदे पर सामान रखने पर 8300 रुपए का दंड की कार्रवाही की गई।

कार्रवाही के मौके पर बाजार विभाग प्रभारी शिव शर्मा,उप अभियंता विनोद मांझी,ईश्वर वर्मा,भुवंदास साहू,शशिकांत यादव के अलावा बाजार विभाग और अतिक्रमण हटाने वाली टीम के लोग मौजूद थे। निगम टीम को देखते ही दुकानदार कार्रवाही से बचने के लिए व्यपारियो ने अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। चलानी कार्रवाही के मौके पर दुकानदारों को दोबारा सामान नही निकलने के साथ उन्हें चेतवानी दी गई कि दुकान के बाहर सामान रखा नही हटाने पर दुकान आबंटन के दिनांक से मार्केट मूल्य ब्याज समेत जुर्माना लगाने  पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button