छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थानों में फरियादियों की सुनवाई नही होने पर सीधे पहुंच रहे हैं एसएसपी के पास अब तक करीब 140 से अधिक लोग मिल चुके हैं एसएसपी के पास

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा के द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक सुबह साढे 11 बजे से  2 बजे तक थानों में पीडि़तों की समस्याओं की सुनवाई नही होने पर जनता की सुविधा के लिए एसएसपी द्वारा 17 सितंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अधिकतर शिकायतें पैसों के लेनदेन मामलों में एफआईआर होने के बावजूद भी अपराधियों की गिरफ्तारी ना होना।

पारिवारिक विवाद व जमीन धोखाधड़ी के मामलो ंकी शिकायतों इन दिनो अधिकतर एसएसपी के पास पहुंच रही है। पीडि़त जो थानों में शिकायत होने के बावजूद भी न्याय नही मिलने के कारण सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे हैं, उनकी संख्या प्रतिदिन 20 के लगभग है। अब करीब 140 से अधिक आवेदन दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मिल चुकी है। उक्त जानकारी ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू ने दी है।

Related Articles

Back to top button