छत्तीसगढ़

कोलवासरी के विरोध में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्टर ने किया मिलने से इन्कार,कोलवासरी के विरोध में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट,कलेक्टर ने किया मिलने से इन्कार

कोलवासरी के विरोध में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट,
कलेक्टर ने किया मिलने से इन्कार,
कहा जिला सीईओ करेंगे समस्या का निदान

बिलासपुर
भूपेंद्र की रिपोर्ट 

 

कोटा तखतपुर के अंतर्गत खोले जाने वाले कोलवासरी के विरोध में लगातार हुए प्रदर्शन और विज्ञप्ति देने के बावजूद भी आज तक ग्रामीणों को कोई भी प्रकार की सुलह जानकारी नहीं मिला है।आज फिर से ग्राम वासियों ने जन सुनवाई में अन्य जगह से आए व्यक्ति का समर्थन देकर उनके मंसूबे को सफल किया गया है।समर्थन दिए व्यक्ति ने कहा मैं गोकुल पुराने से हूँ जानकारी इकट्ठा करने में पता चला कि वह आदमी उस गांव का नहीं है कोल वाशरी में एक कर्मचारी के रूप में कार्य करने वाला व्यक्ति है ।

गोकुलपुर के सरपंच ने लिखित में दिया है कि वह व्यक्ति हमारे ग्राम पंचायत का निवासी नहीं है।कलेक्टर महोदय ने मिलने से इन्कार कर दिया कहा जिला पंचायत सीईओ से मिले वो ही समस्या का समाधान करेंगे, लिखित में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया कार्यवाही करने की अश्वासन दिया गया है।जिसमें विष्णु कैवर्त, दिनेश साहू मुकेश गिरि, लोकेश गोस्वामी, राजेश साहू एवं गांव के ग्रामीण सरपंच उपस्थित थेआम आदमी पार्टी से राजेश शर्मा, डीडी सिंह जी, आरएन मिश्रा जी, देवेंद्र गुप्ता जी ज्ञापन देने पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button