छत्तीसगढ़

छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डिग्रीधारी चिकित्सकों से छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डिग्रीधारी चिकित्सकों से From degree holder doctors for health checkup of students studying in hostel-ashrams

छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डिग्रीधारी चिकित्सकों से
5 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 27 सितम्बर, 2021- आदिम जाति एंव अनूसूचित जाति विकास विभाग द्वारा नारायणपुर जिले में संचालित छात्रावासों एव आश्रमों में अध्ययनरत छात्रों हेतु पुरुष, एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस, बी.एच.एम.एस. डिग्रीधारी चिकित्सकों को एंव छात्राओं के नियमित स्वास्थ परीक्षण हेतु महिला, एम.बी.बी.एस.,बी.ए.एम.एस.,बी.एच.एम.एस. डिग्रीधारी चिकित्सकों से विभाग की स्वस्थ मन, स्वस्थ तन (स्वास्थ सुरक्षा) योजना 2007 के तहत 5 अक्टूबर 2021 को शाम 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों को स्थानीय आधार पर अनुबंध पर कलेक्टर नारायणपुर की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर लिया जावेगा। चयनित चिकित्सकों को 50 सीटर आश्रम/ छात्रावास के चिकित्सकीय परीक्षण पर 750 रूपये एंव 100 सीटर आश्रम / छात्रावास के चिकित्सकीय परीक्षण पर 1200 रू प्रति भ्रमण मानदेय देय होगा। विस्तृत नियम व शर्ते कार्यालय से या सूचना पटल पर प्राप्त की जा सकती हैं ।

Related Articles

Back to top button