छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक District level task force committee meeting under the chairmanship of collector

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
1 अक्टूबर से होगा विशेश टीकाकरण शिविरों का आयोजन
नारायणपुर 27 सितम्बर, 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों, वैक्सीनेशन, कोविड-19 टेस्ट, होम आईसोलेशन की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ाये जाने हेतु आगामी 1 अक्टूबर से विशेश टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाये। उन्हांेने कहा कि गांवों मे कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों व सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का भी सहयोग लेेंवे। कलेक्टर श्री साहू ने जिला अस्प्ताल में आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का निर्देशित किया कि समय-समय पर जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लें और पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करावें उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों का भी षीघ्र वैक्सीनेशन किया जाये। इसके साथ ही पॉजिटिव पाये गये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरी गंभीरता से की जाये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर गौरी शंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन  अली, सीईओ जनपद पंचायत ओरछा श्री रामांचल यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button