छत्तीसगढ़
भाजपा नेता अमित यादव अपने निवास में बेटी दिवस

भाजपा नेता अमित यादव अपने निवास में बेटी दिवस मनाया गया जहां पर आए हुए सभी छोटे छोटे बच्चों की पूजा अर्चना कर तिलक लगाए और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दिए साथ ही उनके पढाई लिखाई के बारे मे भी पुछ ताछ किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंच हेमा ध्रुव, नीरा ध्रुव, नेमा यादव,कु आरती यादव, पायल यादव, नंदनी, भारती, वर्षा, देविका,संजना, व अन्य उपस्थित रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395



