खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। शास.हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस…प्राचार्य सोहन यादव ने बताया पर्यटन दिवस का महत्व

बोड़ला(जीवन यादव) 27 सितम्बर 2021 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया जिसमें सभी शिक्षकगण व बच्चें उपस्थित थे।सर्वप्रथम कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि हमारे जिलों में स्थिति पर्यटक स्थल जैसे भोरमदेव,रानीदहरा जलप्रपात, मड़वा महल,पीडाघाट आदि हमारे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि हमारे पर्यटक स्थलों में घूमना चाहिए और नए नए जानकारी लेने चाहिए । इसके बाद प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र संघ विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा की गई थी । इस तारीख के चुनाव का मुख्य कारण यह था कि इसी दिन वर्ष 1970 में विश्व पर्यटन का संविधान स्वीकार किया गया था। और जिसका महत्व पूरे विश्व में है। तत्पश्चात शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने कहा कि हमारे पर्यटक स्थलों को सुरक्षित रखना चाहिए उनको बचा के रखना हमारा कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button