खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

पिछड़ों को अपमानित करने वाले कांग्रेसियों को 2023 में पिछड़ों की ताकत का एहसास हो जाएगा -अखिलेश सोनी

कांग्रेस पार्टी के बूथ कमेटी की बैठक में पिछड़ों को अपमानित करने वाले कांग्रेसी 2023 का इंतजार करें पिछड़ा वर्ग की ताकत का एहसास हो जाएगा :अखिलेश सोनी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य एवं जांजगीर की जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा पिछड़ा वर्ग को अपमानित किए जाने वाला बयान दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस नेत्री का बयान कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रति उनके असली सोच को दर्शाता है।

उक्त नेत्री के द्वारा खुलेआम पिछड़ा वर्ग समाज के सम्मान को चुनौती देना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की ताकत के बगैर कोई राजनैतिक दल सरकार नहीं बना सकती है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेत्री के द्वारा यह कहा जाना की “पिछड़ा वर्ग समाज की क्या औकात है” से छत्तीसगढ़ का पिछड़ा वर्ग समाज अपने आप को बहुत क्षुब्ध दुखी तथा अपमानित महसूस कर रहा है। गुटीय राजनीति में उलझी हुई सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग समाज को अपमानित करने में लगी हुई है। जिसका आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ का पिछड़ा वर्ग समाज इस अपमान का कांग्रेस पार्टी को माकूल जवाब देगा।

Related Articles

Back to top button