छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनीक यादव जी से नवागढ़ ब्लाक के झेरिया यादव समाज ने सौजन्य मुलाकात किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210927-WA0004.jpg)
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनीक यादव जी से नवागढ़ ब्लाक के झेरिया यादव समाज ने सौजन्य मुलाकात किया
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज दिनांक 26/9/ 2021 दिन रविवार को छ.ग. झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनीक यादव जी के निवास स्थान भिलाई में सौजन्य मुलाकात किया गया जहां पर सामाजिक चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से पहला बिंदु बेमेतरा जिला के प्रत्येक ब्लॉक में पदाधिकारी की नियुक्ति करने के संबंध में विशेष चर्चा किया गया। वही प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी को बेमेतरा जिला में आने का आमंत्रण दिया गया जिसमें अध्यक्ष महोदय आमंत्रण स्वीकार किया गया जो कि बेमेतरा जिला में होने वाले जिला स्तरीय बैठक का रूपरेखा तैयार एवं दिशा निर्देश भी लिया गया जहां पर प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी के द्वारा हम लोगों को चर्चा के दौरान संस्था द्वारा संचालित समस्त इकाईयों के आगामी होने वाले आमसभा /आय – व्यय पत्रक एवं चुनाव की जानकारी बाबत्। के संबंध में भी चर्चा किया गया जिसके अंतर्गत लेख है कि वर्तमान की स्थिति वर्तमान तिथि तक छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश समिति अपना आय -व्यय पत्र आमसभा में प्रस्तुत करती रही है। जबकि जिला/ महा नगर/ ब्लॉक/ तहसील /परिक्षेत्र / नगर समिति अपने आय -व्यय की जानकारी संस्था को प्रेषित नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के संविधान की धारा 11 उपधारा -11 (ड) के अनुसार आम सभा में संस्था द्वारा संचालित संस्थाओं के आय व्यय पत्रको को स्वीकृत कराना अनिवार्य है। आगामी आम सभा में सभी समिति अपने आय व्यय पत्रको को स्वीकृत कराएंगे। इसी चर्चाओं के लिये मुख्य रूप से हेमकांत यादव नवागढ़, अमित यादव नवलपुर बेमेतरा,रोशन यादव पड़कीडीह बेमेतरा , व अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395