छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोरलेन में चल रहे कार्योँ का ट्राफिक पुलिस,राष्ट्रीय राजमार्गTraffic police, National Highway and Construction Agency officials inspected the ongoing works in the four lane और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

भिलाई। वर्षा ऋतु के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक खराब होने पर आम नागरिकों को हो रहे परेशानियों को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पूर्व में स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य हेतु निर्देशित किया गया था

जिसके परिपालन में रविवार को यातायात पुलिस दुर्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एवं निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों के द्वारा सडक में हो रहे सुधार कार्य का निरीक्षण कर आम नागरिकों के परेशानियों को दूर करने के मद्देनजर निर्माण ऐजेंसी को यह निर्देश दिया गया कि रात्रि के समय सड़क को ब्लॉक कर सड़क का मरम्मत कर समतलीकरण करना, जहां-जहां पानी रूकने की संभावना है वहां पर पानी निकासी के लिए व्यवस्था करना, वाहन चालकों के लिए सडक में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करना,

स्थल निरीक्षक के दौरान श्रीनिवास राव, कार्यपालन अभियंता   पीडब्ल्यूडी एनएच, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात, गोविंद अहिरवार (एसडीओ पीडब्ल्युडी एन.एच.), एस के झा, टीम लीडर पीडब्ल्यूडी एन.एच., जयंत वर्मा, उप अभियंता पीडब्ल्युडी एन.एच., अभिजीत सोनी उप अभियंता, पीडब्ल्यूडी एन.एच.,बी एल देवांगन प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंन्फ्रा प्रा.लि. उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button