Kondagaon Strike: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान को सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठनों का समर्थन

समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से किया अपील, समर्थन में बंद रखें दुकानें
कोण्डागांव। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार 27 सितम्बर को आयोजित भारत बंद के आव्हान का समर्थन सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठन जिला कोण्डागांव द्वारा करते हुए जिले के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से विनम्र अपील किया गया है कि एक दिवसीय बंद के समर्थन में सभी व्यवसायी अपनी-अपनी प्रतिश्ठानों को बंद रखें। सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठन जिला कोण्डागांव की ओर से सीपीआई जिला सचिव तिलक पांडे ने बताया कि बंद के सम्बन्ध में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों संचालकों हेतु विधिवत पत्र जारी कर लेख किया गया है कि विगत लगभग एक साल पूर्व से संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा, केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द किए जाने की मांग को लेकर निरन्तर धरना-प्रदर्षन किया जा रहा है और धरना प्रदर्षन के दौरान अब तक कई किसानों की मौतें भी हो चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र सरकार, लगातार किसानों की मांग को नजर अंदाज कर रही है। संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार 27 सितम्बर को भारत बंद किए जाने का आव्हान किया गया है और कोण्डागांव जिले में सीपीआई एवं उसकी आनुसांगिक संगठनों के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आव्हान का समर्थन किया जा रहा है।
उक्त क्रम में ही सीपीआई एवं उसकी आनुसांगिक संगठनों के द्वारा कोण्डागांव जिले के समस्त व्यापारिक प्रतिश्ठान संचालकों से विनम्रतापूर्वक अपील की गई है कि यदि आप सभी अपने जीवन के लिए किसानों की अहमियत को मानते हैं और आप सभी के दिलों में किसानों/अन्नदाताओं के लिए थोड़ी बहुत भी सम्मान है, तो सोमवार 27 सितम्बर को एक दिन के लिए अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद रख संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किए गए भारत बंद के आव्हान को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।