छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राशनकार्ड के लिए आयोजित शिविर में कई खामियां

कई लोगों का नाम सूची से गायब, भाजपा पार्षद मिले खाद्य अधिकारी से

दुर्ग। राज्य शासन द्वारा मुख्य्मंत्री खाद्यान्न योजना के तहत पूर्व में बने सभी राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु लगाए गए शिविरो में कई गरीब हितग्राहियो का राशन सूचि से नाम गायब होने व शिविर स्थल पर अव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को भाजपा पार्षदों द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए फ़ूड आफिस पहुंचकर खाद्य अधिकारी उपेन्द्र मिश्रा को इस मुद्दे पर घेरते हुए ज्ञापन सौपकर तत्काल व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की गई जिसे गम्भीरता से लेते हुए फ़ूड अधिकारी ने राशन नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रक्रिया को सरल कर आवश्यक संशोधन आदेश जारी कर सूचि में नाम नही होने वाले कार्डधारी का कार्ड में लगातार दो माह पूर्व का राशन उठाव देखकर आवेदन जमा करने के सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।

राशन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया में गरीबो को हो रही तकलीफो के लेकर निगम के भाजपा पार्षद व एमआईसी सदस्य दिनेश देवांगन,शिवेंद्र परिहार पार्षद शिव नायक,अल्का बाघमार,सविता साहू सहित भाजयुमो नेताओ ने फ़ूड आफिस पहुचकर खाद्य अधिकारी को बताया कि सरकार के निर्देश पर गत 15 जुलाई से राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु लगाए गए शिविर में कई खामियां है कार्ड रिनीवल कराने जहाँ एक ओर सुबह से गरीब मजदूर हितग्राही कामधाम छोडक़र शिविर में पहुंच रहे है तो वही अनेक कार्डधारियों का शिविर में सूचि लेकर बैठे अधिकारियो की लिस्ट में नाम नही होने के कारण आवेदन जमा नही हो रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे है तो वही कई महिला मुखिया के बीमार या असक्त होने के कारण उनका आवेदन उस परिवार के सदस्यों द्वारा जमा कराने पहुँचने पर उन्हें जमा नही किया जा रहा है, साथ ही शिविर में पर्याप्त मात्रा में आवेदन फार्म नही होने से भी लोग भटक रहे है जिस पर खाद्य अधिकारी मिश्रा द्वारा नए आदेश जारी किया गया है जिसके तहत सूचि में नाम नही मिलने पर शिविर स्थल में मौजूद अधिकारी उनके कार्ड में लगातार पिछले दो माह का राशन उठाव देखकर सम्बंधित वार्ड से बने वार्ड में ही आवेदन जमा कराएंगे वही लोगों को सहूलियत के लिए अपने सूचि में अपना नाम देखने कार्डधारियों का आनलाईन लिंक सूचि भी जारी किया गया है इसके आलावा महिला मुखिया के बीमार या असक्त होने की दशा में कार्ड के किसी भी सदस्य से भी फार्म जमा कराने के मौखिक निर्देश दिए है इसके आलावा पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है साथ ही सेवा में सलग्न आंगनबाड़ी कर्मी के भी समय पर शिविर स्थल नही पहुँचने की शिकायत पर जिलाधीश से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा पार्षदों के साथ जिला भाजयुमो महामंत्री ओम यादव,उपाध्यक्ष राहुल पंडित,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,दीपक सिन्हा सहित बड़ी संख्या में हितग्राही भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button