एसपी-2 विभाग के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित: SP-2 Department’s personnel honored with Shiromani Award
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-2 विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक एसपी-2 बी आर पलाई द्वारा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुखों एवं कार्मिक अधिकारियों के उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख के द्वारा सामाजिक दूरी को बनाये रखते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक एसपी-2, बी आर पलाई द्वारा माह अप्रैल-2021 के लिए मूलचंद साहू, चार्जमेन कम मास्टर टेक्नीशियन एवं जुलाई-2021 के लिए अभिमन्यु मोहन्ती, सीनियर ऑपरेटिव को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक एसपी-2, बी आर पलाई सहित महाप्रबंधक उत्पादन, जागेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक मेकेनिकल, विकास कुलकर्णी, महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल, देवदत्त सारंगी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), राहुल बिजुरकर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।