छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का हो रहा है सर्वेक्षण: Survey of Other Backward Classes and Economically Weaker Sections is being done

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। अब तक 2088 लोगो का सर्वेक्षण हो चुका है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। निगम शहर के नागरिकों से अपील करता है कि इस कार्य में सर्वेक्षण दल के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करे, ताकि सर्वेक्षण कार्य करने में कर्मचारियों को आसानी हो। 6 अगस्त को सर्वेक्षण के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया गया था। इसके बाद से अपर आयुक्त ने सभी जोन के कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य के लिये ड्यूटी लगाई है

जो घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम कर रहे है। जोन के जोन आयुक्त को नोडल अधिकारी इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। ओबीसी वर्ग का तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सर्वेक्षण के लिये शामिल किया गया है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त जोन कार्यालय में भी प्रविष्टि करवाई जा सकती है! हितग्राही स्वयं की सीजीक्यूडीसी एप्लीकेशन के माध्यम से आधार नंबर एवं राशनकार्ड नंबर दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन प्रविष्टी के लिये यह दस्तावेज है आवश्यक
स्वयं भी कर सकते हैं प्रविष्टि – निगम उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से जारी होना आवश्यक है, कृषि भूमि अगर है तो 5 एकड़ से कम होना चाहिए। आवेदक यदि स्वयं ऑनलाइन करना चाहे तो मुखिया का आधार नंबर दर्ज कर सकते है। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर राशनकार्ड नंबर से ऑनलाइन एंट्री कर सकते है। राशनकार्ड नहीं होने की स्थिति में वह मोबाइल नंबर जो राशनकार्ड से लिंक हो ऑनलाइन कर अपना आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त यह तीनो नहीं होने पर नया पंजीयन कर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button