छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज महासमुंद में सब-जुनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु चयन स्पर्धा: Selection competition to participate in Sub-Junior Boys National Handball Championship in Mahasamund today

भिलाई। तेलंगाना हैंडबाल संघ द्वारा 37वीं सब-जुनियर बालक (15 वर्ष से कम) राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप का आयोजन अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल, हैदराबाद, उत्तराखंड में आगामी 07 से 11 अक्टूबर तक भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जुनियर बालक वर्ग की टीम भाग लेगी।

इसके लिए छत्तीसगढ़ सब-जुनियर बालक हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन रविवार 26 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से मिनी स्टेडियम हैंडबाल ग्राउण्ड प्रांगण, महासमुन्द  में आयोजित किया जा रहा है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब-जुनियर बालक खिलाडिय़ों की आयु दिनांक 01.01.2005 के बाद होना चाहिये, खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण संबंधित जन्मप्रमाण पत्र (जन्म के 3 वर्ष के अंदर), मार्कशीट, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था 26 सितम्बर (प्रात:कालीन) से 27 सितम्बर (प्रात:कालीन) 2021 तक महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ द्वारा किया गया है।

चयन स्पर्धा हेतु महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ के  इन पदाधिकारियों से कर सकते हैँ संपर्क
इमरान अलीसचिव महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ मो.09977599909, 070000 260943,आषीश कुशवाहा, सह सचिव महासमुन्द जिला हैंडबाल संघमो. 07777882692, प्रमेश खरे उपाध्यक्ष महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ मो. 7804045578।
छत्तीसगढ हैण्डबॉल संघ के महासचिव समीर खान ने अनुरोध है कि हैण्डबॉल खेलने वाले खिलाडिय़ों के पालक अपनी जिला/नगर निगम/इकाई के उत्कृष्ठ सब-जुनियर बालक हैंडबाल खिलाडिय़ों को चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जरूर भेंजे। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब-जुनियर बालक हैंडबाल खिलाडिय़ों के पंजीयन हेतु 26 सितम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे तक मिनी स्टेडियम हैंडबाल ग्राउण्ड प्रांगण, महासमुन्द में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

Related Articles

Back to top button