पढ़ाई तुंहर दुवार 2.0 अंतर्गत संकुल केन्द्र लोहर्सी में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


जांजगीर – पढ़ाई तुंहर दुवार 2.0 अंतर्गत संकुल केन्द्र लोहर्सी में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन परियोजना कार्यालयलय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार “पढ़ाई तुंहर दुवार 2.0” अंतर्गत शिक्षा सत्र 2021-22 में शाला स्तर पर विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम निर्धारित योजनानुसार चल रही है। इसी तारतम्य में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थोयों की कौशल उपलब्धि एवम विकास पर संकुल केंद्र लोहर्सी विकास खंड पामगढ़ में संकुल प्राचार्य हेमन्त यादव के निर्देशन में 25 सितम्बर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संकुल लोहर्सी अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं से कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।स्कूल स्तर पर चयनित बच्चों को संकुल में स्थान दिया गया था।
बच्चों में पठन,लेखन,गणित एवम विज्ञान की समझ आदि विभिन्न कौशलों की उपलब्धि रुचि जागृत करने के लिये प्रतियोगिता बहुत लाभदायक है।कोरोना काल मे बच्चे स्कूल प्रांगण से वंचित रहे हैं।स्कूल एवम शिक्षा से बच्चों की इस दूरी को कम करने के लिए शालाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूची उत्पन्न हो सके।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामकृष्ण साहू,द्वितीय निधि साहू एवं तृतीय आनंद गोंड़ रहे।इन लोगों को विशेष पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।बच्चों को रूचिकर सुखा नास्ता वितरण किया गया।नोडल प्राचार्य के द्वारा विशेष अभिभाषण से बच्चों का हौसला बढ़ाया गया एवं लेखन और पठन कौशल की तकनीक बताई गई।कार्यक्रम में कृष्णकुमार साहू,राजकुमार साहू,गौरी गोंड़,ईश्वर प्रसाद कश्यप,देवदत्त यादव, फिरतराम कश्यप,राजेंद्र साहू(सफाई कर्मचारी) आदि ने सहयोग प्रदान किया।
