छत्तीसगढ़

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की बैठक संपन्न

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की बैठक संपन्न
कवर्धा 25 सितंबर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत गठित जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सह निरीक्षण समिति लैगिक अपराधां से संरक्षण समिति टास्क फोर्स एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की त्रैमासिक बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे आयोजित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम का संचालन किशोर न्याय (बालको के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत देखरेख एवं संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिये सुरक्षित वातावरण तैयार कर संस्थानीकरण पुनर्वास एवं संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

बैठक में समिति के समक्ष सखी वन स्टॉप सेन्टर, एकीकृत बाल संरक्षण योजना एवं किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत् संचालित शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, जिला जेल निरीक्षण, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में प्रकरण, टै्रक द मिसिंग चाईल्ड पोर्टल एव ंकेयरिग, प्राप्त प्रकरणों का सामाजिक जांच एवं फॉलोअप, कोविड-19 से बेसहारा हुये बच्चे, पीएमकेयर फॉर चिल्ड्रेन एवं बाल स्वराज पोर्टल, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल विवाह रोकथाम, लैंगिक अपराधों से संबंधित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसका एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में कोविड-19 से बेसहारा हुये बच्चों को पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित करते हुये तत्काल संरक्षण प्रदान करने निर्देश दिया गया।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर पालिका, जिला सेनानी, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, शासकीय बालगृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड लाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सखी वन स्टाप सेंटर एवं आईसीपीएस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button