दुर्ग भिलाई

सभी सड़क निर्माण की गुडवत्ता की जांच हो 15 दिन में सड़के सुधारे नही तो होगा उग्र आंदोलन , हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

दुर्ग – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा दुर्ग कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दुर्ग शहर के खराब सड़क निर्माण की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई व जल्द से जल्द सड़को के गड्ढो को भरने की बात कही ।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुर्ग शहर के मुख्य मार्गो का बुरा हाल है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिसमे आवागमन बधित होने के साथ साथ आये दिन दुर्घटना होते रहती है और ये खराब सड़क दुर्ग शहर के हर वार्ड हर गली में है हर तरफ सड़क के नाम पर सिर्फ बढ़ा बढ़ा गड्ढा ही नजर आता है।
तिवारी ने कहा कि सड़क निर्माण तो आये दिन हो रहा है लेकिन उसकी गुडवत्ता कोई नही देख रहा है इतना जल्दी सड़को का खराब होना कही न कही सड़को में घाटियां और खराब गुडवत्ता को दर्शाता है ।


सड़क निर्माण में करोड़ो रुपये खर्च किया जाता है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सड़के 1 साल भी नही चल पाता और जगह जगह गड्ढे बन जाते है , ठेकेदार से लेकर शाशन प्रशासन के लोग भी कही न कहीं इस भ्रष्टाचार में शामिल रहते है, उन सभी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।
पहले सड़क निर्माण होता है फिर 6 माह के अंदर गड्ढा होता फिर उसमें पेंच वर्क करते है फिर एक साल बाद नया सड़क बनता है ये क्रम चलते रहता है तिवारी ने कहा कि इस पर लगाम लगाना जरूरी है आखिर सड़के भी जनता के पैसों से ही बनता है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने कहा कि दुर्ग शहर में 2 साल के अंदर जितने भी सड़क निर्माण हुवे है उस सभी सड़को का जांच की मांग की गई व सड़क की गुडवत्ता टेस्ट करा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई है।
अध्यक्ष मानिकपुरी ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही संगठन द्वरा दुर्ग से रायपुर ब्रिज निर्माण व सड़क निर्माण को लेकर दुर्घटनाए को लेकर शासन प्रशासन को सुधार के लिये कड़ी चेतावनी दिया गया था आज फिर सड़क और दुर्घटना के विषय को लेकर शाशन प्रशासन से मांग किया जा रहा है।
शाशन प्रशासन अगर इस पर कार्यवाही नही करता है तो संगठन द्वरा 15 दिनों के अंदर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मानिकपुरी ने बताया की दुर्ग जिले से ही कई मंत्री मौजदा सरकार में रहने के बाद भी उनके गृह ग्राम का ऐसा हाल है तो अन्य जगह का सड़क कैसा होगा है। वही दुर्ग मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू ने सड़क निर्माण में खराब गुडवत्ता की जांच की बात कही तो वही केशरी देवांगन के द्वरा आमजनता की परेशानी को सामने रखा गया व रोज के आवागमन में होने वाली परेशानियों को सामने रखा तो मृगेश प्रसाद ने बताया कि सभी जगह सड़क पर गड्ढा बना हुआ रहता है लेकिन शाशन प्रशासन के लोग ध्यान नही देते और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
संबोध पांडेय ने दुर्ग की मुख्य मार्ग व सभी वार्डो की गड्ढों को जल्द से जल्द पैचिंग कराने की बात कही ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से ज्योति चौबे , सीमा गुप्ता ,केशरी देवांगन , दुलारी यादव , मृगेश प्रसाद ,डाली साहू गेंदलाल जोशी , भूपेंद्र सेन्द्रे , संबोध पांडेय , अनुराग यादव संतोष शामिल थे।

Related Articles

Back to top button