जांजगीर

शा उ मा शाला तागा मे एरोबिक्स एक्सरसाइज का हो रहा अभ्यास, व्यायाम पध्दति मे एरोबिक्स म्यूजिक सिस्टम का लाभ ले रहे सरकारी स्कूल के छात्र ….डा सौरभ प्रधान

महानगरो के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलो मे भी नवचयनित व्यायाम शिक्षको के व्दारा एरोबिक्स एक्सरसाइज का अभ्यास छात्र छात्राओ को कराया जा रहा है शा उ मा शाला तागा मे एरोबिक्स एक्सरसाइज मे छात्र छात्राओ ने व्यायाम के विविध प्रकारो का अभ्यास डांस पध्दति से किया और उत्साहित होकर व्यायाम मे छात्रो ने भाग लिया इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवनियुक्त व्यायाम शिक्षक डा सौरभ प्रधान ने बताया की एरोबिक्स के माध्यम से छात्रो मे व्यायाम के विविध अँगो के साथ मस्तिष्क का समन्वय बनता है जिससे मस्तिष्क का तेजी से विकास होता है व्यायाम करने से शरीर को शुध्द आक्सीजन की पूर्ति होती है तथा मस्तिष्क को भी स्वस्थ एवं शुध्द वायु प्राप्त होती है शाला के प्रभारी प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने बताया की शाला मे सप्ताह के शनिवार के दिन एरोबिक्स पध्दति से शाला के नवनियुक्त व्यायाम शिक्षक के व्दारा छात्रो को अभ्यास कराया जा रहा है संस्था के रसायन के व्याख्याता रामनाथ खरे ने कहा की छात्रो के सर्वांगिण विकास के लिए व्यायाम एक सशक्त माध्यम है शाला के व्याख्याता बी के मरकाम ने कहा की वर्तमान कोरोना काल मे बहुत से लोगो को आक्सीजन की कमी हो रही थी हम यदि सुबह व्यायाम करते है तो इस कमी को दूर कर सकते है इस अवसर पर त्रिलोचन देवांगन,विवेक पाटले डाली साहू डी मानिकपुरी जितेन्द्र यादव अनुभव तिवारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button