Uncategorized

*प्रदेश सरकार खेलों का वातावरण निर्मित करने मे लगातार काम कर रही है-कृषिमंत्री श्री चौबे* *(21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन)*

बेमेतरा:- चार दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन एतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविंद्र चौबे शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू एवं बंशी पटेल उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार खेलों का वातावरण निर्मित करने मे लगातार काम कर रही है। सरकार द्वारा खेल प्राधिकरण बनाने की योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ मे अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए आवासीय खेल परिसर तैयार किये जायेंगे। कृषिमंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बिलासपुर और रायपुर में लगभग 42 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें मुख्य रूप से फुटबाल, कबड्डी, तींरदाजी और एथलेटिक्स की अकादमी, दो खेल छात्रावास, एक तींरदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र और एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक एण्ड फील्ड शामिल हैं। कृषि मंत्री ने स्पर्धा मे शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि खेल मे हार का सामना करने वाले खिलाड़ियों को निराश न होकर दोगुने उत्साह से अपना प्रदर्शन करने की समझाइश दी। खेल के जरिए जीवन मे आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करने की हमंे सिख लेनी चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन मे विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीजान से मेहनत करनी पड़ती है। आप सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का एसे ही प्रदर्शन कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि खेल मे हार-जीत लगी रहती है, मैं स्पर्धा मे शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है, स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है, जिलाधीश ने हॉकी के महान जादुगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़ी घटना का प्रेरक प्रसंग का जिक्र किया। जिला कमेटी के अध्यक्ष श्री बंशी पटेल ने भी राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा के सफल आयोजन कि लिए खिलाड़ियों एवं आयोजकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता मे मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत मे सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने आभार प्रकट किया। चार दिवसीय शालेय स्पर्धा मे व्हाली बाल, सॉफ्ट बाल एवं फील्ड आर्चरी के खेल का आयोजन किया गया। जिसमें छ.ग. के पांच जोन दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं बस्तर के लगभग 560 खिलाड़ी लगभग 70 कोच इसमें भाग लिए। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सरगुजिहा गीत महुआ झरे….पर आकर्षक प्रस्तुति दी। समापन अवसर पर सर्वश्री अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती कुमारी जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री टीआर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती रीता पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, कार्यापाल अभियंता लो.नि.वि. निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button