छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान 

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान
नारायणपुर 24 सितम्बर, 2021- महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों में मजदूरों द्वारा मजदूरी भुगतान लंबित होने की शिकायत समय-समय पर प्राप्त होते रहती है।  कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के  निर्देशानुसार जिले में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार के प्रकरणों की जानकारी / आवेदन एकत्र किये जाएंगें। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 से 15 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगें। 30 अक्टूबर 2021 तक समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जनपद पंचायत में भी आवेदन स्वीकार करने हेतु उचित व्यवस्था की जाएगी। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 31 अक्टूबर तक निराकरण करते हुये कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button