छत्तीसगढ़
जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं पंजीकृत अस्पतालों में मनाया गया Celebrated in all gram panchayats and registered hospitals of the district

जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं पंजीकृत अस्पतालों में मनाया गया
आयुष्मान भारत दिवस
नारायणपुर 24 सितम्बर, 2021-नारायणपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं पंजीकृत अस्पतालों में बीते 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई, एवं छुटे हुए हितग्राहियों को 30 सितम्बर 2021 के पूर्व ग्राम पंचायतों में वी.एल.ई. एवं कॉमन सर्विस सेन्टर में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जाने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल जाते समय राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जाने हेतु जानकारी दी गई। जिला नारायणपुर में अब तक 56 हजार 854 कार्ड बनाये गये हैं। इस अवसर पर जिले में सर्वाधिक कार्ड बनाने वाले एड़का के वीएलई दुर्गेश कुमार शोरी, ओरछा, के श्री मुकेश कुमार साहू, बेनूर की कु० प्रियंका बघेल एवं जिला अस्पताल के कियोस्क आपरेटर श्री कार्तिक मांझी को प्रमाण पत्र प्रदाय कर समान्नित किया गया।