बैतुलमाल कमेटी का सालाना जलसा व ईद मिलन
भिलाई। मुस्लिम कम्युनिटी हाल सेक्टर-6 में बैतुलमाल कमेटी का 27 वां साला जलसा ईद मिलन में हाथ ठेला, सिलाई मशीन व गरीब बच्चों के स्कूल कालेज की फीस वितरित की गई। इस साल हज में जाने वाले जायरीन का इस्तकबाल भी किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डा. एस.एम. इकबाल थे एवं अध्यक्षता डा. आर.ए. सिद्दीकी ने की। विशेष अतिथि एम.आर. अंसारी अध्यक्ष जामा मस्जिद सेक्टर-6, डा. परवेज अख्तर, मोहम्मद नदीम खान थे। अब्दुल जाकिर खान ने बताया कि इस साल 10 हाथ ठेले, 13 सिलाई मशीन और गरीब बच्चों की फीस के लिए चार लाख पचास हजार रूपए वितरित किये गए।
डा. इकबाल ने कहा कि बैतूलमाल कमेटी के कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। डा. आर.ए. सिद्दीकी ने 27 साल पूरे होने पर बैतूलमाल कमेटी को बधाई दी। हज में जाने वाले ताज मोहम्मद व आबिद का इस्तकबाल किया गया। कमेटी के तरफ से मोहम्मद निजाम खान, निसार अली, अलताफ अली, शेख निसार, असगर अली, जमील अहमद, नबी मोहम्मद, मो. रिजवान, मो. अली, मो. रिवाज को हाथ ठेला, फातिमा अंजूम, रहनुमा, सलमा, नजमा, मुस्कान, रईसा बेगम, बिलकिस, आबिदा बेगम, निदा परवीन, हमीदा बेगम, कलीम रजा, शबाना बेगम, नूरजहां बेगम को सिलाई मशीन व 35 विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर हाजी हमीदुल्लाह सिद्दीकी, हाजी अरमान बेग, आबिद अली, हाजी अब्दुल हफीज, अब्दुल जाकीर खान, हाजी शाहिद खान, अलीम सिद्दीकी, मुमताज अली, हाजी मैहमूद, हाजी मोहम्मद जावेद, हाजी फजल हक, इलियास खान, इमरान बेग, अवध अहमद, मो. मेराज, मो. इफ्तेखान, सैय्यद आतिक अली, रहीम खान, अशरफ उल्लाह खान, सैय्यद हुसैन बाबा, मो. गौरी, तनवीर अहमद, आसिम बेग, हाजी सैय्यद कादिर अली, महमूद असलम खान, मो. शकील, जाहिद इमरान, फिरोज आदि उपस्थित थे। यह जानकारी बैतूलमाल कमेटी के सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद अरमान बेग ने दी।