
बोड़ला:- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी ने कबीरधाम जीले के सभी समाजसेवी, जीला कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की बैठक मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जिले से करीब लगभग 1000 लोग उपस्तिथ थे जिसमें मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी एवं मोहम्मद अकबर जी ने सभी लोगो से भेंट, चर्चा, विचार विमर्श एवं जन सवांद किये जिसमे जन संवाद के समय बोड़ला नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने कहा कि बोड़ला नगर में आपने बोड़ला के गरीब एवं आमजन के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल पढ़ाई कर सके सोचकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ किये इसके लिए भपेश बघेल जी एवं मोहम्मद अकबर जी को बहुत बहुत धन्यवाद और सुनाई पड़ा है की पहले से हिंदी मीडियम के सशकीय मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल संचालित है उस भवन में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होंगे का निर्णय हुआ है जिससे बोड़ला नगर के लोग चिंतिंत है कि कही पहले से संचालित हो रहे हिंदी मीडियम के स्कूल जिसमे 1300 बच्चे अध्यनरत है बन्द न हो जाय, जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने बोड़ला के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी सहित सभी सभापति, सभी पार्षद गण एल्डरमेन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को तीन गाड़ी में लेजाकर मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल एवं केबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी मांग किया कि पहले से संचालित हिंदी मीडियम स्कूल बंद न हो नही तो बोड़ला के 1300 बच्चे बेघर हो जाएंगे, पालक गण भारी समस्या में पड़ जाएंगे का निवेदन किया, सावत्री साहू जी की बात को सुनकर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल निर्णय लेते मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हिंदी मीडियम स्कूल बन्द नही होंगे हिंदी मीडियम एवं इंग्लिश मीडियम दोनों स्कूल संचालित होंगे अगर भवन नही होंगे तो हिंदी मीडियम स्कूल के भवन में दोनों स्कूल दो पाली में लगेंगे का मुख्यमंत्री जी ने तत्काल निर्णय लिया और बोड़ला वासी का समस्या तत्काल दूर किया जिस पर सावित्री साहू जी बोड़ला नगरवासी की ओर से मुख्यमंत्री भपेश बघेल जी को एवं मोहम्मद अकबर जी की बहुत बहुत धन्यवाद दिया।