छत्तीसगढ़

विभिन्न योजनाओं के तहत् व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित 

विभिन्न योजनाओं के तहत् व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर 24 सितम्बर, 2021- अनुसूचित जनजाति वित्त एंव विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत् जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यावसाय प्रारंभ करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन  पत्र 15 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसके तहत् पैसेजर व्हीकल हेतु 5 नग जिसकी इकाई लागत 6 लाख 62 हजार, गुड्स कैरियर 2 नग जिसकी इकाई लागत 6 लाख 25 हजार, ई-रिक्शा 4 नग लागत 2 लाख 16 हजार, स्माल बिजनेश योजना एवं महिला सशक्तिकरा योजना के 3-3 नग  प्रत्येक की इकाई लागात एक-एक लाख रूपये आौर स्माल बिजनेश योजना की 2 नग हेतु इकाई लाख 2 लाख रूपये है। इस योजना में प्रथम आयें-प्रथम पायें के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऋण वितरण किया जाता है। योजना में ऋण वितरण करने हेतु ऋण वितरण संबंधी समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते राशि विमुक्त होने के 07 दिवस के भीतर ऋण वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।

Related Articles

Back to top button